रेवाड़ी:कोरोना संक्रमण से हर वर्ग की रोजी-रोटी पर ग्रहण लगा है. रेवाड़ी जिले के कोसली स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन के 20 से ज्यादा शिक्षको की सैलरी मार्च महीने के बाद से स्कूल प्रशासन ने नहीं दी. देश में शिक्षा के माध्यम से बच्चों का भविष्य बनाने वाले अध्यापकों के सामने अब घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
इतना ही नहीं जिन अध्यापकों पर पूरे घर की जिम्मेवारी थी. वो अब अपने बूढ़े माता पिता को दवा तक नहीं दिल पा रहे हैं. रेवाड़ी जिला के कोसली स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन में कार्यरत संगीत की टीचर पारुल भारद्वाज ने बताया कि उन्हें स्कूल में बुलाकर काम तो कराया जा रहा है. ऑनलाइन कक्षाएं भी उनसे लगवाई जा रही हैं. घर-घर जाकर बच्चों का होमवर्क चैक कराया जा रहा है.
उनका कहना है कि बच्चों के अभिभावकों से फीस भी उनकी के जरिए कलेक्ट कराई जा रही है, लेकिन काम के बदले पगार नहीं दी जा रही है. नौकरी के अलावा उनके पास और कोई दूसरा कमाई का साधन नहीं होने की वजह से उनके घरों का चूल्हा अब ठंडा पड़ा है. जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए पीड़ित अध्यापकों ने उन्हें मेहनत की कमाई दिलाने की मांग की. ताकि वो अपने परिवार का पेट पाल सकें.