रेवाड़ी: जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार (Container collided with bike in rewari ) दी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो (Youth Died in Rewari) गई. युवक ड्यूटी से वापस अपने रूम पर लौट रहा था. कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के मसीतावांली गांव के रहने वाले बलबीर दान (29) और उसका भाई मोहनदान दोनों रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा बावल स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे. बलबीर दान कंपनी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत था. रात को करीब साढ़े 11 बजे वह ड्यूटी कर बाइक से अपने रूम पर जा रहा था.
लौटते वक्त दिल्ली-जयपुर हाइवे पर आसलवास गांव के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बलबीर दान की बाइक को टक्कर (road accident in rewari) मार दी. टक्कर लगते ही बलबीर सड़क पर गिर गया. हादसे के वक्त बलबीर का भाई मोहनदान उससे करीब 300 मीटर पीछे चल रहा था, जो हादसे को देखकर बेहोश हो गया. इस बीच हाइवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत कसौला थाना पुलिस को दी.