रेवाड़ी:देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते प्राइमरी व मिडिल स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. वहीं राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
इसी बीच रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि सरकार कोरोना वैक्सीन का आयात बढ़ाए साथ ही उचित लॉकडाउन लगाएं ताकि इस बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
हरियाणा के बड़े नेता ने कहा कोरोना को रोकना है तो लगा दो लॉकडाउन ये भी पढ़ें-चारा घोटाला: लालू यादव को मिली हाई कोर्ट से जमानत
उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 के नियमों की सख्ताई से पालना करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक दूरी व फेस मास्क लगाना जरूरी होगा तभी बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकता है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू इस बढ़ते संक्रमण को रोकने में काफी नहीं है जिसे ध्यान में रखते हुए अब कुछ समय के लिए फिर से लॉकडाउन लगाकर नियमों का पालन करवाना चाहिए. कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे एवं बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिले इस साल के रिकॉर्ड 6277 कोरोना केस, 20 लोगों की हुई मौत