हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की रेवाड़ी में इमरजेंसी लैंडिंग, सड़क मार्ग से गए दिल्ली - राहुल गांधी केएलपी कॉलेज रेवाड़ी

राहुल गांधी ने शाम 4 बजे महेंद्रगढ़ के खेल स्टेडियम में कांग्रेस उम्मीदवार राव दानसिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. दिल्ली वापस लौटते वक्त अचानक मौसम खराब हो गया. जिसकी वजह से रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में राहुल के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Oct 18, 2019, 7:49 PM IST

रेवाड़ी:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने महेंद्रगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के लिए वोटों की अपील की. जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से वापस दिल्ली लौट रहे थे. अचनाक मौसम खराब होने की वजह से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की इमरजेसी लैंडिंग करनी पड़ी.

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आपात लैंड कराया गया. इस दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. स्टेडियम में मौजूद लोगों में राहुल के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई.

राहुल गांधी के साथ फोटो खींचते लोग

ये भी पढ़िए:हम काम करते हैं और वो कारनामे करते हैं- पीएम मोदी

राहुल के विमान की आपातकालीन लैंडिंग

जानकारी के मुताबिक खराब मौसम को देखते हुए पायलट ने हेलीकॉप्टर को आगे नहीं ले जाने का फैसला किया. जिसके बाद हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद राहुल सड़क मार्ग से दिल्ली वापस चले गए.

लोगों ने राहुल के साथ खिंचाई फोटो
वहीं हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद राहुल गांधी जैसे ही तुलाराम स्टेडियम पर पहुंचे. वहां खड़े लोगों ने उन्हें घेर लिया और राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने लगे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव भी मौजूद रहे.

राहुल गांधी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

बच्चों के साथ राहुल ने खेला क्रिकेट
इस दौरान राहुल गांधी को बल्ला उठाए छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया. कुछ देर मैदान में बिताने के बाद राहुल गांधी महेंद्रगढ़ में रैली किए बिना सड़क मार्ग से दिल्ली वापस लौट गए. बता दें कि राहुल गांधी जिस रैली को संबोधित करने जा रहे थे वो उनसे पहले सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते आखिरी वक्त में सोनिया गांधी की ये रैली रद्द की गई. जिसके बाद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करने का फैसला लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details