रोहतक:शनिवार कोजिला रोहतक पहुंची हरियाणा कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पिछड़ा वर्ग की बैठक ली. इस दौरान जिला सोनीपत और रोहतक के कांग्रेस कार्यकर्ता इक्ट्ठा हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान कुमारी सैलजा ने माना कि प्रदेश में बड़े नेताओं की वजह से संगठन नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि संगठन नहीं बनने की वजह से ही हम हरियाणा के चुनाव हारे हैं. उन्होंने कहा कि अब जल्दी ही संगठन तैयार होगा और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस नेता को सैलजा की नसीहत: कुमारी सैलजा ने बिना किसी का नाम लिए नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आला नेता अपने लिए नहीं लोगों के लिए और कांग्रेस के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही काम कर रहे हैं. वो इतना संघर्ष पार्टी के लिए करते हैं, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं दिला पाए. मैं भी अपने कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को पहचान नहीं दिला पाई. पार्टी मजबूत विचार धारा से होती है और वर्करों से होती है. सभी लोग मजबूत कांग्रेस को मजबूत करते हैं. अकेले तो पार्टी को मजबूती देना असंभव है. ये हमारी कमी है कि हम संगठन नहीं बना पाए. लेकिन अब हमारी पार्टी जल्दी ही गठबंधन बनाएंगे.
'संगठन ना बना पाना हमारी कमजोरी':कुमारी शैलजा ने कहा कि चाहे वह प्रदेश अध्यक्ष रही हो या फिर अन्य कोई हरियाणा प्रदेश में वह कांग्रेस का संगठन नहीं बना पाए. जिसकी वजह से मेहनत करने वाले कार्यकर्ता को पहचान नहीं मिल सकी. आज प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई और इसी संगठन ना बनने की वजह से हम हरियाणा प्रदेश के चुनाव हारे हैं. मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को पहचान मिलनी चाहिए. ताकि उसमें काम करने की लगन और बढ़ सके. उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में आला नेतृत्व है वह अपने लिए नहीं लोगों के लिए काम करें.