हरियाणा

haryana

By

Published : Mar 4, 2023, 6:35 PM IST

ETV Bharat / state

हमारी कमी के कारण नहीं बन पाया संगठन, अपने लिए नहीं, कांग्रेस के लिए काम करें नेता- सैलजा

हरियाणा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जंग तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां अभी से ही अपनी-अपनी जीत का दावा करने लगी हैं. शनिवार को हुड्डा के गढ़ में पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने बिना नाम लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को नसीहत दे डाली. खबर में जानिए सैलजा की बड़ी बातें

Congress leader Kumari Selja
Congress leader Kumari Selja

हमारी कमी के कारण नहीं बन पाया संगठन, अपने लिए नहीं, कांग्रेस के लिए काम करें नेता- सैलजा

रोहतक:शनिवार कोजिला रोहतक पहुंची हरियाणा कांग्रेस पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पिछड़ा वर्ग की बैठक ली. इस दौरान जिला सोनीपत और रोहतक के कांग्रेस कार्यकर्ता इक्ट्ठा हुए. मीडिया से बातचीत के दौरान कुमारी सैलजा ने माना कि प्रदेश में बड़े नेताओं की वजह से संगठन नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि संगठन नहीं बनने की वजह से ही हम हरियाणा के चुनाव हारे हैं. उन्होंने कहा कि अब जल्दी ही संगठन तैयार होगा और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

कांग्रेस नेता को सैलजा की नसीहत: कुमारी सैलजा ने बिना किसी का नाम लिए नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आला नेता अपने लिए नहीं लोगों के लिए और कांग्रेस के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही काम कर रहे हैं. वो इतना संघर्ष पार्टी के लिए करते हैं, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं दिला पाए. मैं भी अपने कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को पहचान नहीं दिला पाई. पार्टी मजबूत विचार धारा से होती है और वर्करों से होती है. सभी लोग मजबूत कांग्रेस को मजबूत करते हैं. अकेले तो पार्टी को मजबूती देना असंभव है. ये हमारी कमी है कि हम संगठन नहीं बना पाए. लेकिन अब हमारी पार्टी जल्दी ही गठबंधन बनाएंगे.

'संगठन ना बना पाना हमारी कमजोरी':कुमारी शैलजा ने कहा कि चाहे वह प्रदेश अध्यक्ष रही हो या फिर अन्य कोई हरियाणा प्रदेश में वह कांग्रेस का संगठन नहीं बना पाए. जिसकी वजह से मेहनत करने वाले कार्यकर्ता को पहचान नहीं मिल सकी. आज प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई और इसी संगठन ना बनने की वजह से हम हरियाणा प्रदेश के चुनाव हारे हैं. मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को पहचान मिलनी चाहिए. ताकि उसमें काम करने की लगन और बढ़ सके. उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में आला नेतृत्व है वह अपने लिए नहीं लोगों के लिए काम करें.

'कांग्रेस जल्द बनाएगी संगठन': उन्होंने केंद्र को इस बारे में अवगत करा रखा है और जल्द ही प्रदेश में संगठन तैयार हो जाएगा. जिसके बाद निश्चित ही एक बार फिर से हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सैलजा ने कहा कि 2024 में हरियाणा में कांग्रेस चुनाव जीतेगी और एक बार फिर से हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी. लेकिन इससे पहले पार्लियामेंट का भी चुनाव होना है. उस चुनाव में भी हम मेहनत करेंगे और दस की दस सीटें जीतेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 2024 में बनेगी कांग्रेस की सरकार? सत्ता बदलने वाले इन दो मुद्दों में घिरी बीजेपी-जेजेपी

बीजेपी पर सैलजा का निशाना: कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश करती रहती है और कांग्रेस को टारगेट करते हैं. राहुल गांधी की यात्रा से जिस कदर लोगों में कांग्रेस के प्रति माहौल बना है, उससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों की वजह से देश का हर नागरिक महंगाई की मार झेल रहा है. रसोई गैस सिलेंडर के रेट बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और महंगाई कम करने का नाम नहीं ले रही है. इसलिए केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन जारी, फतेहाबाद से रवाना हुआ सरपंच और किसानों का दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details