हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पार्टी की खिलाफत करने वालों को नहीं मिलेगा नगर परिषद चुनाव का टिकट: कैप्टन अजय यादव - rewari news

रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 5 सदस्यों की कमेटी बनाई है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर तक इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं.

congress leader ajay yadav
congress leader ajay yadav

By

Published : Dec 10, 2020, 10:36 PM IST

रेवाड़ी:नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई गई 5 सदस्य कमेटी की बैठक पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान मॉडल टाउन पर हुई. बैठक में विधायक चिरंजीव राव और पूर्व मंत्री डॉक्टर एम.एल रंगा भी उपस्थित थे.

कैप्टन अजय यादव ने बताया कि नगर परिषद चुनाव को लेकर बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि पिछले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में जिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की खिलाफत की थी उन्हें द्वारा टिकट नहीं दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने 12 दिसंबर तक इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. 13 दिसंबर को समिति की बैठक होगी, जिसमें प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-तीन बेटियों की गर्दन रेत मां ने खुद का काटा गला, एक की मौत

उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी होगा जिसके लिए टीम गठित की गई है. उन्होंने विश्वास पूर्ण कहा कि नगर परिषद चुनाव में पार्टी जीत दर्ज करेगी और यहां व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details