रेवाड़ी:रेवाड़ी में कोचिंग लेने वाले 2 छात्रों पर जानलेवा तेजधार हथियार 'पंच' से हमला करने का मामला सामने आया है. हमलावरों के अचानक 'पंच' से किए हमले में दोनों छात्र घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि इन छात्रों का एक दिन पहले बस में किसी बात को लेकर आरोपियों के साथ झगड़ा हो गया था. मॉडल टाउन पुलिस थाना रेवाड़ी ने छात्रों के बयान दर्ज करने के बाद शुक्रवार को मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव खजूरी निवासी गौरव शहर के बस स्टैंड स्थित हिमालय कोचिंग सेंटर में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है. गौरव के साथ उसके गांव का साहिल भी कोचिंग करता है. गौरव ने बताया कि एक दिन पहले वह रेवाड़ी से बावल जाने वाली बस में बैठकर जा रहा था. इस दौरान प्राणपुरा व किशनपुरा गांव के रहने वाले कुछ लड़कों के साथ उनका बस में झगड़ा हो गया.
पढ़ें :Road Accident in Haryana: हरियाणा के हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे 7 दोस्तों की मौत
जिस पर बस कंडक्टर ने दोनों पक्षों को समझा कर अलग-अलग कर दिया था. लेकिन दोनों इसके बाद से ही रंजिश रखकर बदला लेना चाहते थे. गौरव ने बताया कि वह महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में अपने दोस्त साहिल के साथ बैठा हुआ था. उसी दौरान गांव प्राणपुरा निवासी मनजीत, आसी और गांव किशनपुरा निवासी विकास वहां पहुंचे. इनके साथ 10- 15 अन्य युवक भी थे, जिन्होंने हाथों में पंच पहने हुए थे.
पढ़ें :महिला कोच से यौन शोषण मामला: ब्रेन मैपिंग पर जवाब दाखिल करने के लिए संदीप सिंह ने मांगा समय, अगली सुनवाई 13 अप्रैल को
इन युवकों ने साहिल और गौरव को पार्क में ही पकड़कर 'पंच' से हमला करना शुरू कर दिया. हमले में दोनों के सिर, हाथ, पैर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है. गौरव ने पुलिस को बताया कि आरोपी हमलावर उन्हें धमकाकर मौके से भाग गए. रेवाड़ी में छात्रों पर हमला की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. मॉडल टाउन पुलिस थाना रेवाड़ी ने घायल छात्रों के बयान दर्ज कर विकास, मनजीत, असी व 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अभी तक रेवाड़ी में कोचिंग छात्रों पर हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.