रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में शुक्रवार दोपहर को लूट की एक वारदात सामने आई थी. जिसमें पिस्टल प्वाइंट पर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपये के गहने और 70 हजार से ज्यादा कैश की लूट की गई थी. इस घटना को लेकर शनिवार को रेवाड़ी का बाजार बंद रहा और शहर के व्यापारियों ने मोती चौक पर रोष जाहिर करते हुए धरना प्रदर्शन किया. धरने में पहुंचे तमाम विपक्षी नेताओं ने व्यापारियों का समर्थन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं, शनिवार को रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव के बेटे की शादी में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने रेवाड़ी शहर के व्यापारी पहुंचे. इस दौरान सीएम से मिलकर उन्होंने अपनी आपबीती बताई. CM की फटकार के बाद ही एडीजीपी व एसपी ने घटनास्थल का भी दौरा किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर में कल मुसद्दीलाल बोधन राम की दुकान से दोपहर के समय पिस्टल प्वाइंट पर बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, आज रेवाड़ी शहर के तमाम बाजार बंद है. व्यापारियों में रोष है. रेवाड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए रेवाड़ी शहर के व्यापारी पहुंचे. जहां सीएम मनोहर लाल ने उनकी बातें सुनते हुए पुलिस को फटकार लगाई और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.