हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ज्वेलर शॉप में लूट का मामला, CM ने SP को लगाई फटकार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें गठित - CM Manohar Lal reprimanded Rewari SP

शुक्रवार दोपहर को रेवाड़ी में ज्वेलर शॉप से लूट का मामला सामने आया था. शनिवार को इस मामले में सीएम मनोहर लाल ने एसपी को फटाकर लगाई जिसके बाद मामले में कार्रवाई तेज की गई और पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया.

CM Manohar Lal reprimanded Rewari SP Deepak Kumar
ज्वेलर शॉप पर लूट का मामला

By

Published : Apr 29, 2023, 6:27 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में शुक्रवार दोपहर को लूट की एक वारदात सामने आई थी. जिसमें पिस्टल प्वाइंट पर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपये के गहने और 70 हजार से ज्यादा कैश की लूट की गई थी. इस घटना को लेकर शनिवार को रेवाड़ी का बाजार बंद रहा और शहर के व्यापारियों ने मोती चौक पर रोष जाहिर करते हुए धरना प्रदर्शन किया. धरने में पहुंचे तमाम विपक्षी नेताओं ने व्यापारियों का समर्थन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं, शनिवार को रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव के बेटे की शादी में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने रेवाड़ी शहर के व्यापारी पहुंचे. इस दौरान सीएम से मिलकर उन्होंने अपनी आपबीती बताई. CM की फटकार के बाद ही एडीजीपी व एसपी ने घटनास्थल का भी दौरा किया है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर में कल मुसद्दीलाल बोधन राम की दुकान से दोपहर के समय पिस्टल प्वाइंट पर बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, आज रेवाड़ी शहर के तमाम बाजार बंद है. व्यापारियों में रोष है. रेवाड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने के लिए रेवाड़ी शहर के व्यापारी पहुंचे. जहां सीएम मनोहर लाल ने उनकी बातें सुनते हुए पुलिस को फटकार लगाई और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

साथ ही रेवाड़ी जिला पुलिस ने लूटेरे को 50 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश भी घोषित कर दिया. व्यापारियों की बात सुनते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीपक सहारण से जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा माल बरामद करने के निर्देश दिए. आपको बता दें रेवाड़ी शहर के सर्राफा बाजार में यह ज्वेलरी का शोरूम है और शोरूम पर मालिक मनीष जैन बैठे हुए थे. तभी अकेला बाइक पर सवार होकर आया बदमाश चंद मिनटों में ही गहने और सामान लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में ज्वेलर से गन प्वाइंट पर लूट, हेलमेट पहनकर दुकान में घुसा आरोपी, CCTV में कैद वारदात

इस को लेकर व्यापारियों का गुस्सा फूट गया. पुलिस ने 6 टीमें गठित कर दी है. व्यापारियों ने कहा है कि बाजारों में दिनदहाड़े लूट होने लग गई. इससे खराब कानून व्यवस्था क्या होगी. ऐसे तो व्यापार करना ही मुश्किल है. व्यापारियों ने कहा कि दर्जन बार पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की जा चुकी है और मोती चौक पर पुलिस बूथ भी बनाया जाए. मुख्यमंत्री ने एसपी दीपक कुमार को भी फटकार लगाते हुए कड़े निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details