रेवाड़ी: सीएम फ्लाइंग की टीम ने जाटी गांव के खेतों में अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके पर छापा मारकर सेल्समेन को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उन्होंने 272 शराब की बोतलें भी बरामद की. सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरोपित सेल्समैन को सदर थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध शराब के ठेके पर की छापेमारी - रेवाड़ी अवैध शराब ठेका
रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके पर छापा मारकर सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया और इस दौरान मौके से 272 शराब की बोतलें भी बरामद की.
रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध शराब के ठेके पर की छापेमारी
बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव जाटी में अवैध रूप से शराब का ठेका चलाया जा रहा है. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव जाटी स्थित शराब ठेके पर रेड मारी और वहां मौजूद सेल्समैन जोगेंद्र से कागजात दिखाने के लिए कहा. लेकिन सेल्समैन फ्लाइंग टीम को कागजात नहीं दिखा पाया. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: नवरात्रों की ज्योत से झुग्गियों में लगी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान