रेवाड़ी: रेवाड़ी के जिला सचिवालय में आज सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा. छापे की सूचना पर जिला सचिवालय में हड़कंप मच गया. रेड आबकारी एवं कराधान विभाग में पड़ी. रेड के दौरान कई विभागीय कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिसकी जानकारी सीएम फ्लाइंग के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में भेज दी गयी है.
सीएम फ्लाइंग टीम का छापा: आज सुबह रेवाड़ी के जिला सचिवालय में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने सचिवालय के कमरा नंबर 306 में आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय में छापा मारा. सीएम फ्लाइंग को यह जानकारी मिली थी कि आबकारी विभाग के कार्यालय में विभागीय कर्मचारी समय पर ऑफिस नहीं आते हैं. अक्सर कर्मचारी गैर हाजिर ही रहते हैं. इसी सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की.
24 में 15 कर्मचारी अनुपस्थित:सीएम फ्लाइंग की टीम सुबह नौ बजकर पच्चीस मिनट पर आबकारी विभाग के कार्यालय पहुंच गयी. टीम ने विभागीय हाजिरी रजिस्टर चेक किया. इससे जानकारी मिली की 24 कर्मचारी में से 15 कर्मचारी अनुपस्थित थे. ताज्जुब की बात है कि खुद आबकारी एवं कराधान आयुक्त भी तय समय पर नहीं पहुंचे थे. पूरी कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे.