हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम फ्लाइंग टीम की रेवाड़ी के आबकारी विभाग में छापेमारी , 24 में से 15 कर्मचारी थे गैर हाजिर - रेवाड़ी न्यूज

CM flying team raid: रेवाड़ी के जिला सचिवालय में आबकारी एवं कराधान विभाग के ऑफिस में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा. छापे में 15 कर्मचारी गैर हाजिर पाये गये. खास बात यह है कि खुद आबकारी एवं कराधान आयुक्त समय पर ऑफिस नहीं पहुंचे थे.

CM flying team raid
रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग टीम की रेड

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 28, 2023, 1:04 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी के जिला सचिवालय में आज सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा. छापे की सूचना पर जिला सचिवालय में हड़कंप मच गया. रेड आबकारी एवं कराधान विभाग में पड़ी. रेड के दौरान कई विभागीय कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिसकी जानकारी सीएम फ्लाइंग के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में भेज दी गयी है.

सीएम फ्लाइंग टीम का छापा: आज सुबह रेवाड़ी के जिला सचिवालय में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. टीम ने सचिवालय के कमरा नंबर 306 में आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय में छापा मारा. सीएम फ्लाइंग को यह जानकारी मिली थी कि आबकारी विभाग के कार्यालय में विभागीय कर्मचारी समय पर ऑफिस नहीं आते हैं. अक्सर कर्मचारी गैर हाजिर ही रहते हैं. इसी सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की.

24 में 15 कर्मचारी अनुपस्थित:सीएम फ्लाइंग की टीम सुबह नौ बजकर पच्चीस मिनट पर आबकारी विभाग के कार्यालय पहुंच गयी. टीम ने विभागीय हाजिरी रजिस्टर चेक किया. इससे जानकारी मिली की 24 कर्मचारी में से 15 कर्मचारी अनुपस्थित थे. ताज्जुब की बात है कि खुद आबकारी एवं कराधान आयुक्त भी तय समय पर नहीं पहुंचे थे. पूरी कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे.

सीएम फ्लाइंग मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट: गैर हाजिर कर्मचारियों के बारे में पूरी जानकारी सीएम फ्लाइंग के मुख्यालय चंडीगढ़ को भेज दी गयी है. ताकि आगे की विभागीय कार्रवाई की जा सके. सीएम फ्लाइंग की टीम विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण करती रहती है. सरकारी कार्यालयों में अनियमितता की सूचना मिलने पर रेड मारती है. सीएम फ्लाइंग की रेड के कारण अन्य विभागों में भी खलबली मची रही.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में SYL पर अहम बैठक, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री होंगे मौजूद, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री करेंगे समाधान निकालने की कोशिश

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक! मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details