हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई: टैंकरों से पेट्रोल चोरी करते एक गिरफ्तार, 700 लीटर पेट्रोल जब्त - रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई

रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग टीम (CM flying team action in Rewari) ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए पेट्रोल चोरों को धर दबोचा. टीम ने करनावास के पास एक प्लांट से 700 लीटर चोरी का पेट्रोल जब्त किया है.

CM flying team action in Rewari
रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई

By

Published : Jan 11, 2023, 8:30 PM IST

रेवाड़ी: सीएम फ्लाइंग की टीम ने करनावास (Karnawas village of Rewari) के पास एक प्लांट में छापा मारा है. टीम ने यहां से (CM flying team raid in Karnawas village) चोरी के पेट्रोल से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. टीम ने कार्रवाई के दौरान 700 लीटर पेट्रोल जब्त किया है. इस दौरान मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार तेल डिपो से निकलने वाले टैंकर चालक आरोपियों से सांठगांठ कर टैंकर से तेल चोरी कराते हैं और फिर उसे सस्ते दाम पर बेचा जाता है. इस चोरी के पेट्रोल की सप्लाई राजस्थान में की जाती है.

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग की टीम को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसमें रेवाड़ी के बावल रोड स्थित गांव करनावास के पास बने तेल डिपो के आसपास टैंकरों से तेल चोरी करने के बारे में बताया गया था. मुखबिर से मिली सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने करनावास के पास एक खाली प्लांट में छापेमारी की. यहां टैंकर से तेल चोरी कर ड्रम में भरकर पिकअप गाड़ी के जरिए ले जाया जा रहा था.

पढ़ें:सेना के जवान ने किया महिला डॉक्टर का अपहरण, शेयर मार्केट में हुए नुकसान और लोन की भरपाई के लिए की वारदात

आरोपी तेल को बेचने के लिए ले जाते उससे पहले ही टीम ने इन्हें धर दबोचा. सीएम फ्लाइंग (CM flying team) की छापेमारी के दौरान उनके साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. टीम ने मौके पर ड्रम में भरे चोरी के पेट्रोल को भी जब्त किया है. इस पर सीएम फ्लाइंग ने इसकी सूचना मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी. करीब एक महीने पहले भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव करनावास के पास अवैध रूप से बने तेल के गोदाम पर छापेमारी की थी और यहां से काफी मात्रा में डीजल बरामद किया था.

पढ़ें:रोहतक: घर में लगी आग, चारपाई पर लेटी दिव्यांग महिला की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details