रेवाड़ी:जिलारेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग (CM Flying in Rewari) की कार्रवाई लगातार जारी है. सीएम फ्लाइंग द्वारा 1 सप्ताह में चार ईंट भट्ठा को बिना लाइसेंस के कारण सील कर दिया गया है. पिछले कल शुक्रवार को भी रेवाड़ी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने एक बार फिर बगैर लाइसेंस के चल रहे 2 ईंट के भट्ठों को सील किया (CM Flying sealed 2 brick kilns) है. दोनों ही ईंट भट्ठों के मालिकों के खिलाफ रामपुरा थाना में केस दर्ज कराया गया है. डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है.
रेवाड़ी में बिना लाइसेंस के चल रहे 2 ईंट भट्ठों को CM फ्लाइंग ने किया सील - रेवाड़ी में 2 ईंट भट्ठे
जिला रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग (CM Flying in Rewari) की कार्रवाई लगातार जारी है. सीएम फ्लाइंग द्वारा 1 सप्ताह में चार ईंट भट्ठा को बिना लाइसेंस के कारण सील कर दिया गया है. पिछले कल शुक्रवार को भी रेवाड़ी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने एक बार फिर बगैर लाइसेंस के चल रहे 2 ईंट के भट्ठों को सील किया (CM Flying sealed 2 brick kilns) है. दोनों ही ईंट भट्ठों के मालिकों के खिलाफ रामपुरा थाना में केस दर्ज कराया गया है.
डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि किसी भी सूरत में अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के इंचार्ज सूबसिंह को सूचना मिली थी कि गांव भांडोर स्थित डाबर ईंट भट्ठा और गांव गोठवाल स्थित आरके टाइल्स ईंट भट्ठा दोनों पिछले कई सालों से बगैर लाइसेंस के चल रहे (2 brick kilns sealed in Rewari) हैं. पुख्ता जानकारी हाथ लगने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक मुकेश यादव व भारत शर्मा, प्रदूषण बोर्ड से क्लर्क सुरेन्द्र कुमार व खनन विभाग से आरजू को शामिल कर एक टीम बनाई गई.
इस टीम ने दोनों ईंट भट्ठों पर छापेमारी की तो पता चला कि डाबर भट्ठा कंपनी का लाईसेंस 14 सितंबर 2018 को रद्द हो चुका है. बता दें कि 3 दिन पहले मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने रेवाड़ी के गांव रसियावास में भी दो ईंट भट्ठा को सील किया था. ये दोनों ईंट भट्ठे भी पिछले कई सालों से बगैर लाइसेंस के चल रहे थे. दरअसल, जिन विभागों के कंधों पर ईंट भट्ठों की रूटीन जांच का जिम्मा होता है, उन्हीं विभागों को भ्रष्ट अधिकारियों से सांठगांठ कर इन ईंट भट्ठों को संचालित किया जा रहा था. सीएम फ्लाइंग ने रिकार्ड खंगाला तो कई ईंट भट्ठों का पता चला कि लाइसेंस रद्द होने के बावजूद आज भी ईंट भट्ठें चालू है, जिसके बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है.