रेवाड़ी : 1 जुलाई से प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर (single use plastic in Rewari) पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. बैन के बावजूद इसका इस्तेमाल जारी हैं. सीएम फ्लाइंग और नगर परिषद की टीम ने सोमवार को दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन दुकानदार प्रशासन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ-साथ दुकानदार प्रतिबंधित चाइनीज मांझा भी बिना रोक टोक बेच रहे हैं.
सोमवार को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर परिषद की टीम ने रेवाड़ी शहर की कई दुकानों में रेड की. इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. प्रशासन की कार्रवाई देखकर दुकानदार अपनी दुकाने बंद करके भाग गये. सीएम फ्लाइंग और नगर परिषद की टीम ने चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार प्रमोद कुमार और नरेंद्र पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. दुकानदार सोमदत्त का 10 हजार रुपए का चालान भी काटा. फ्लाइंग और नगर परिषद की कार्रवाई देखकर कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गए. सीएम फ्लाइंग और नगर परिषद के सीएसआई संदीप और सचिव प्रवीण कुमार ने कहा की जो भी दुकानदार चाइनीज मांझा और पाॅलीथीन बेचता हुआ पाया जाएगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.