हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, भारी मात्रा में पकड़े पटाखे - रेवाड़ी पटाखा फैक्ट्री सीएम फ्लाइंग रेड

रेवाड़ी के गुड़ बाजार में सीएम फ्लाइंग ने दो दुकानों पर रेड मारकर भारी मात्रा में पटाखे पकड़े हैं.

cm flying raid in rewari
cm flying raid in rewari

By

Published : Oct 11, 2020, 12:28 PM IST

रेवाड़ी:दीपावली के त्यौहार को देखते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम पूरी तरह एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है. एक बाद एक अवैध कारोबार पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी जारी है. शनिवार दोपहर बाद सीएम फ्लाइंग की दो टीमों ने शहर के गुड़ बाजार में दो दुकानों पर रेड कर भारी मात्रा में पटाखे पकड़े हैं.

इतना ही नहीं एक दुकानदार के तो घर से भी पटाखे बरामद किए गए हैं. दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर शहर थाना में केस दर्ज कराया गया है. सीएम फ्लाइंग की बाजार में लगातार छापेमारी से अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मच हुआ है.

रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, कई दुकानों से पकड़े पटाखे

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि शहर के गुड़ बाजार में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पटाखों का स्टॉक किया हुआ है. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने निरीक्षक लोकपाल व सब इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया.

दोनों ही टीमों ने एक साथ गुड़ बाजार में स्थित सुरेंद्र व कृष्ण की दुकान पर छापा मारा. छापामारी के दौरान जैनपुरी निवासी कृष्ण की दुकान से 39 किलो पटाखे और सुरेंद्र की दुकान के साथ-साथ घर से कुल 348 किलोग्राम पटाखा बरामद किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर सीएम फ्लाइंग ने शहर थाना पुलिस के हवाले करते हुए दोनों पर केस दर्ज कराया है.

रोक के बावजूद स्टॉक एकत्रित

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. कोविड-19 के दौरान में पटाखों के कारण निकलने वाले प्रदूषण से और भी ज्यादा खतरा है, लेकिन मोटी कमाई के चक्कर में गुड़ बाजार के कई दुकानदारों ने पटाखों का स्टॉक किया हुआ है. इतना ही नहीं कुछ मोहल्लों में दुकानदारों ने चोरी छुपे गोदाम भी बनाए हुए हैं जिनमें पटाखे रखे गए हैं.

संकरी गलियों में बने हैं गोदाम

सूत्रों के अनुसार पटाखों के गोदाम संकरी गलियों में बने हुए हैं. पटाखों के कारण सालों पहले हादसे भी खो चुके हैं. बावजूद इसके लोगों की जान को जोखिम में डालकर कुछ लोगों ने चोरी छिपे पटाखों के गोदाम बना रखे हैं. वहीं सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-भंडारण की सीमा खत्म होने से गरीब आदमी के मुंह का निवाला ही छिन जाएगा: भूपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details