रेवाड़ी: रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई की खबर है. टीम ने बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर छापामारा है. इससे पहले भी सीएम फ्लाइंग टीम रेवाड़ी में अवैध खनन पर कार्रवाई कर चुकी है. इस कार्रवाई के बाद से रेवाड़ी में खनन का अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में खलबली मची हुई है. टीम ने सप्लायर को नोटिस देकर उससे तीन दिनों में जवाब मांगा है.
रेवाड़ी स्थित सेक्टर-18 में सोमवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के यहां छापा मारा है. टीम ने सप्लायर से खनिज भंडारण से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं. टीम ने बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को नोटिस थमाते हुए 3 दिन में इसका जवाब मांगा है. जानकारी के अनुसार CM फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि शहर में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर द्वारा कई जगह अवैध रूप से खनिज का भंडारण कर रखा है.
पढ़ें:नूंह में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 11 अवैध असलाह और पांच जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
इसके बाद सीएम फ्लाइंग की एक टीम सोमवार को सेक्टर-18 स्थित श्री बालाजी बिल्डिंग सप्लायर रेवाड़ी के यहां पहुंची और खनिज भंडारण से संबंधित दस्तावेज मांगे. सप्लायर के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर टीम ने संचालक को खनन विभाग की तरफ से नोटिस दिया है. टीम ने 3 दिन के अंदर स्टॉक कर रखे गए खनिज यानी रोड़ी, बजरी, डस्ट की खरीदारी से संबंधित बिल और स्पष्टीकरण मांगा है.
पढ़ें:हिसार में महिला से लूटपाट के बाद हत्या! देर रात घर के बाहर बने शौचालय में गई थी महिला, सोने के जेवरात भी गायब
खनिज भंडारण और उसकी बिक्री को लेकर खान एवं भूविज्ञान विभाग की तरफ से लाइसेंस लेना जरूरी होता है. लेकिन रेवाड़ी जिले में बहुत सी जगह ऐसी है, जहां ना केवल भंडारण किया गया है बल्कि उसे अवैध रूप से बेचा भी जा रहा है.