रेवाड़ी: हरियाणा को शिक्षा का हब कहा जाता है. लेकिन दक्षिणी हरियाणा के जिले रेवाड़ी में प्रवासी मजदूरों के बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर है. क्योंकि डाक्यूमेंट्स पूरे न होने के कारण इन बच्चों दाखिला सरकारी स्कूल में नहीं हो पता है.
डाक्यूमेंट्स नहीं होने के कारणा बच्चों को नहीं मिलता दाखिला
प्रवासी मजदूर हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों से यहां रोजी-रोटी के लिए अपना घर छोड़ कर आते हैं लेकिन उनके बच्चों को शिक्षा से महरूम रखा जाता है. क्योंकि उनके पास स्थानीय प्रमाण पत्र नहीं होते. जिनकी वजह से सरकारी स्कूलों में इनका दाखिला नहीं होता और ये शिक्षा से वंचित रह जाते हैं.
125 बच्चे पढ़ते हैं खुले आसमान के नीचे
ऐसे में एसएन संस्था इन प्रवासी मजदूरों के बच्चों को पढ़ाती है. यहां 125 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. एसएन संस्था पिछले कई सालों से यहां अपनी सेवाएं दे रही है. राजेश पायलट चौक स्थित सौर ऊर्जा पार्क में ये पाठशाला लगती है. यहां बच्चे स्कूल की तरह रोज सुबह 9:00 से 2:30 तक शिक्षा ग्रहण करते हैं.
स्कूल अध्यापिका रेखा का कहना है कि शिक्षा सबका अधिकार है लेकिन ये बच्चे कागजात के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इसी को लेकर हमारी एसएन संस्था ने इन्हें शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है और उसे हर हाल में पूरा करेंगे.