रेवाड़ी: हरियाणा के नागरिक अस्पताल अकसर अपनी कामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. ये अस्पताल अपने बेहतर और अच्छे इलाज के लिए नहीं बल्कि लापरवाही की वजह से लोगों की जान लेने के लिए सुर्खियों में रहते हैं. आलम ये है कि अब लोगों को यहां इलाज कराने में भी डर लगता है.
सवालों के घेरे में नागरिक अस्पताल
नागरिक अस्पताल की लापरवाही का मामला इस बार रेवाड़ी से सामने आया है. जहां आरोप है कि डॉक्टर्स की लापरवाही ने नवजात की जान ले ली. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स ने वक्त रहते इलाज नहीं किया जिस वजह से नवजात की मौत हो गई.