रेवाड़ी:बावल नगर परिषद क्षेत्र में निर्धारित समय दो बजे के बाद दुकानें खुली पाए जाने पर निरीक्षण टीम द्वारा दुकानदारों के चालान काटे गए, जिसमें एक किराना और एक हार्डवेयर की दुकान शामिल है. इसके अलावा एक व्यक्ति सड़क पर बिना किसी काम घूम रहा था उसका चालान भी टीम द्वारा काटा गया.
इसके अतिरिक्त दो दुकानें जिनमें एक स्टेशनरी औक दूसरी वेल्डिंग की दुकान थी, इनके दुकानदार निरीक्षण टीम को देखकर मौके से फरार हो गए. जिन पर नपा द्वारा ताला लगा दिया गया. चालान में दो दुकानों से एक-एक हजार रुपये, एक दुकान से दो सौ रुपये और बिना काम और मास्क लगाए व्यक्ति का पांच सौ रुपये का चालान किया गया.