रेवाड़ी: कोरोना काल के 8 माह बीतने के बाद आज चर्च के द्वार खोले गए. नगर के कानोड़ गेट स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च का 125वां स्थापना दिवस बनाया गया और कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए भगवान यीशु के प्रेर में देश-दुनिया से कोरोना संक्रमण का ख़ात्मा करने के लिए प्रार्थना की गई. फ़ादर ऐरिक डेनियल ने कहा कि आज चर्च का 125वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 1895 में चर्च की स्थापना की गई थी. चर्च के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेर में सबसे पहले देश दुनिया के लिए भगवान यीशु से कोरोना संक्रमण को समाप्त कर मुल्क में अमन चैन और शांति के लिए दुआ की गई. आज 8 महीने बाद चर्च पहुंचे ईसाई समाज के लोगों ने कोरोना संक्रमण का ख़्याल रखते हुए दो गज की दूरी और मास्क का प्रयोग किया गया.