हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज के 'मुफ्तखोरी' वाले बयान पर चिरंजीव राव का वार, कहा- शर्म आनी चाहिए - अनिल विज का मुफ्तखोरी बयान

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के मुफ्तखोरी की जीत वाले बयान पर चिरंजीव राव ने पलटवार करते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए किसी भी मंत्री को जनता को मुफ्तखोर कहते हुए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी के सभी नेता अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं.

chiranjeev rao reaction on anil vij muftkhori statement
विधायक चिरंजीव राव

By

Published : Feb 14, 2020, 10:49 PM IST

रेवाड़ी: सहारणवास गांव स्थित शांति देवी लॉ कॉलेज में आठवां एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक चिरंजीव राव ने शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक चिरंजीव राव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

विधायक ने कहा कि सर्वानिंग विकास के लिए खेल काफी महत्व रखते हैं, इसलिए हमें समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं कराते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेलों से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही आपस में भाईचारा भी बढ़ता है.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी के लाल ने लिया था पुलवामा हमले का बदला, 10 माह के बेटे ने दी थी शहीद पिता को मुखाग्नि

क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए चिरंजीव राव ने बैटिंग में बॉलिंग करते हुए चौके छक्के भी लगाए . वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज महंगाई पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. रसोई गैस 149 रुपये और पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिनसे जनता पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.

दिमागी संतुलन खो चुके हैं बीजेपी के मंत्री

वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के मुफ्तखोरी की जीत वाले बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए किसी भी मंत्री को जनता को मुफ्तखोर कहते हुए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी के सभी नेता अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. जिस वजह से वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details