हरियाणा

haryana

चिरंजीव राव ने प्रवासी मजदूर से पूछा- मैं लालू का दामाद हूं मुझे जानते हो क्या?

By

Published : Oct 15, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:53 PM IST

मैं लालू का दामाद हूं. मुझे जानते हो क्या? ये बात रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने प्रवासी मजदूरों से कही. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में कांग्रेस और लालटेन का ख्याल रखना.

chiranjeev rao conversation with migrant labour in rewari
chiranjeev rao conversation with migrant labour in rewari

रेवाड़ी: विधायक चिरंजीव राव रेवाड़ी की अनाज मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने फसल खरीद का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार निवासी प्रवासी मजदूरों से कांग्रेस और लालटेन का ख्याल रखने के लिए भी कहा और बोले मैं लालू का दामाद हूं. मुझे जानते हो क्या? उन्होंने ये भी बताया कि वो 20 अक्टूबर को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.

रेवाड़ी जिले में किसानों के बाजरे की खरीद के लिए 6 खरीद केंद्र बनाएं गए हैं, लेकिन खरीद सिर्फ 3 केंद्रों पर ही की जा रही है. आज कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने रेवाड़ी की नई अनाज मंडी का दौरा करते समय मिली खामियों को लेकर सरकार पर आरोप लगाए.

'मैं लालू का दामाद हूं मुझे जानते हो क्या?'

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं

उन्होंने खरीद रजिस्टर को भी चेक किया. उन्होंने किसानों से बात करते हुए पूछा कि उन्हें एमएसपी रेट मिल रहा है या नहीं, उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली.

चिरंजीव राव ने कहा कि बाजरे की खरीद के लिए सरकार ने 45 दिन का समय दिया है, लेकिन मंडी में जिस धीमी गति से बाजरे की खरीद की जा रही है उस हिसाब से तो 45 दिनों में पूरा बाजरा नहीं खरीदा जा सकता. ऐसे में सरकार को टोकन संख्या बढ़ानी चाहिए ताकि सभी किसानों का बाजरा एमएसपी रेट के हिसाब से खरीदा जाए.

Last Updated : Oct 15, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details