हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी के स्लम में बसे बच्चों को भी मिल पाएगी शिक्षा

हरियाणा बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण कुमार ढुल ने स्लम बस्ती व कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए एक योजना लागू की है. जिसमें ओपन शेल्टर होम में शिक्षा प्रदान की जाएगी.

rewari Children Festival
बाल महोत्सव ने रचा नया

By

Published : Feb 10, 2021, 9:00 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण कुमार ढुल ने स्लम बस्ती व कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए एक योजना लागू की है. जिसमें ओपन शेल्टर होम में शिक्षा प्रदान की जाएगी. जो बच्चे स्लम बस्ती में रहते हैं, उन्हें शिक्षित करने के लिए उनका दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाने के लिए परिषद पहल कर रही है.

कृष्ण कुमार ढुल बावल कस्बा में ओपन शेल्टर होम का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा कि बाल महोत्सव में जिले की भूमिका सराहनीय रही. इस बाल महोत्सव में जिले के 21672 बच्चों ने भाग लेकर राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर बाल महोत्सव में 496850 बच्चों ने भाग लिया. जिसमें साढे 3 लाख छात्राओं ने भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया.

रेवाड़ी के स्लम में बसे बच्चों को भी मिल पाएगी शिक्षा

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर भाग लेने वाले इन बच्चों के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए सिफारिश की गई है. महासचिव ढुल ने वहां पहुंच कर बच्चों व बड़ों के लिए दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा. बाल महोत्सव में भाग लेने वाले विजेता बच्चों को भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़े:सोनीपत:गोहाना पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चालक का किया 56 हजार रुपये का चालान

कोरोना संक्रमण के बीच वर्ष 2020 में मनाए गए डिजिटल बाल महोत्सव मैं करीब 5 लाख प्रतिभागियों ने स्पर्धा में भाग लेकर एक इतिहास रचा है. यह संख्या हरियाणा में अब तक हुई सभी प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details