रेवाड़ी:जिले में बुधवार को नियम 134 ए के तहत दाखिला न मिलने के विरोध में बच्चे सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ (Child protest at Rewari Secretariat) गए. धरने पर बैठे ये बच्चे सचिवालय के बाहर अपनी कक्षाएं चला रहे हैं. ये वो गरीब बच्चे है जिनका नियम 134 ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला होना है. धरना स्थल बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे हैं. एक ओर जहां पैरेंट्स अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित है. वहीं दूसरी ओर शासन –प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है.
बता दें रविवार को हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (Haryana Private School Welfare Association) द्वारा एक बैठक की गई थी. इसमें नियम 134 ए के बच्चों की फीस आदि मांग को लेकर चर्चा की गई और फैसला लिया गया था कि जब तक सरकार पिछले साल की बकाया राशि जमा नहीं करवाती है वह किसी भी बच्चे का दाखिला नहीं देंगे. वहीं बुधवार को जिला सचिवालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने ठंडे फर्श पर ही बैठ कर प्रदर्शन किया.
काफी देर बाद जिला शिक्षा अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट स्कूल को आज हिदायतें जारी कर दी जाएगी और सभी बच्चों के दाखिले भी जल्द दिलाए जाएंगे. अगर किसी भी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दाखिले नहीं किए तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी के आश्वासन के बाद धरने पर बैठे बच्चों ने अपना धरना समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें-पानीपत में 134-ए के तहत दाखिले ना होने से परेशान अभिभावकों ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार
क्या है धारा 134ए