रेवाड़ी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोसली विधानसभा को कई सौगात दी. मुख्यमंत्री ने कोसली विधानसभा क्षेत्र के लिलोढ़ गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया. कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि अभी कोसली के विकास के लिए मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
जिसमें प्रमुख मांगे कोसली में बाईपास का बनाना, कोसली विधानसभा को मंडल का दर्जा देना, आयुर्वेद विद्यालय के लिए पंचायत जवा द्वारा जमीन जी गई है. लेकिन उस पर निर्माण करवाना बाकी है. जिसकी मांग भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है. इसके अलावा कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव लूलाअहीर में रीजनल सेंटर चल रहा है. जिसको मीरपुर यूनिवर्सिटी से जोड़ने की मांग की गई है.