हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑटो में महिलाओं के चोर गिरोह का आतंक, सर्कुलर रोड पर महिला के गले से साफ की एक लाख की सोने की चेन - circular road Rewari

रेवाड़ी में इन दिनों ऑटो के अंदर चेन स्नैचिंग गिरोह (Chain Snatching in Rewari) की महिलाओं का खौफ है. ये महिलाएं ऑटो में सवार होकर महिलाओं को निशाना बनाती हैं और उनके कीमती गहने चुराकर फरार हो जाती हैं. मंगलवार को एक बार फिर राजस्थान की एक महिला इनका शिकार हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 11:13 AM IST

रेवाड़ी: अगर आप ऑटो से जाते हैं तो सावधान रहें. जिले में इन दिनों ऑटों में महिलाओं का चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह की महिलाएं बाकायदा आम मुसाफिर बनकर ऑटो में सवार होती हैं और अपने साथ बच्चे को भी लेकर चलती हैं. इनके निशाने पर सबसे ज्यादा रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड के सिटी सेवा ऑटो होते हैं. जहां रोजाना बैंक और अस्पताल जाने वाले लोग सवार होते हैं. ये गिरोह महिलाओं को ही खास तौर पर टारगेट करता है.

एक बार फिर ऐसी ही वारदात रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड से सामने आई है. जहां ऑटो में बैठी एक महिला के बालों में डोर उलझाकर बहाने से महिला चोर गिरोह की सक्रिय लड़कियों ने उसकी सोने की चेन चुरा ली. जब तक महिला को चेन गायब होने के बारे में पता चला तब तक चोर गिरोह की महिलाएं फरार हो चुकी थी. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. मॉडल टाउन थाना पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में हाईवे पर ट्राला चालक से लूटपाट मामला, गिरोह के 3 सदस्यों CIA की टीम ने किया गिरफ्तार

पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जिला अलवर के गांव हुड़िया खुर्द की रहने वाली महिला दीपिका ने बताया कि वो किसी काम से रेवाड़ी आई थी. बीएमजी मॉल जाने के लिए वो शहर के झज्जर चौक से ऑटो में सवार हुई थी. थोड़ा सा आगे पहुंचकर आजाद चौक के पास से दो लड़कियां ऑटो में सवार होकर उसके साथ बैठ गईं. रास्ते में एक लड़की ने अपने बैग की डोर उसके बालों में उलझा दी. बालों से बैग की डोर निकालने के बहाने उन्होंने उसकी सोने की चेन चुरा ली. और बाद में दोनों ऑटो से उतरकर चली गईं.

पीड़ित दीपिका ने बताया कि जब वो बीएमजी मॉल के सामने ऑटो से उतरी तो उसके गले से सोने की चेन गायब थी. दीपिका के अनुसार उसके बास पास बैठी दोनों लड़कियों ने ही उसकी सोने की चेन चोरी की है. उसकने इसकी शिकायत फोन पर मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. पीड़ित के मुताबिक सोने के चेन की कीमत एक लाख रुपए की है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी में स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक को लिफ्ट देकर लूटा, वारदात के बाद फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details