रेवाड़ी:सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे (CBSE 12th result 2022) जारी कर दिए हैं. रेवाड़ी के यूरो इंटरनेशनल स्कूल (Euro international School Rewari) की तमन्ना ने 12वीं में 99.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर पूरे जिले में टॉप किया है. स्कूल स्टॉफ ने तमन्ना को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है. इस ऐतिहासिक सफलता पर यूरो ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव ने खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी.
प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि छात्रा तमन्ना ने 99.8 अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया. तमन्ना ने गणित में 100, केमिस्ट्री में 100, संगीत में 100, फिजिकल एजुकेशन में 100, फिजिक्स में 99 एवं अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं मानसी और हेमंत ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
आईएएस बन करना चाहती है देश सेवा- तमन्ना ने बताया कि उसकी इच्छा आईएएस बनकर देश सेवा करने की है. अभी हाल ही में उसने जेईई मेन्स में 99.38 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है और एडवांस की तैयारी कर रही है. उनके पिता अनिल कुमार कृषि विभाग में अधिकारी है. उन्होंने उसकी पढ़ाई में बहुत साथ दिया है. स्कूल के अध्यापकों ने भी अच्छे से पढ़ाया. वह चाहती है कि आईएएस जैसा पद हासिल कर सेवा करें.