रेवाड़ीः जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में CBI को कामयाबी मिली है. सीबीआई ने हरियाणा के रेवाड़ी से पेपर लीक मामले में यतीन यादव उर्फ नीटू को गिरफ्तार (CBI Raid in Rewari) कर लिया है. सीबईआई ने उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी सीबीआई के सामने पेपर लीक मामले में जुड़े अन्य लोगों के नाम भी उगल सकता है. 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर से जुड़े मामले में सीबीआई ने देशभर में एक साथ 33 स्थानों पर रेड की थी.
करनाल, नारनौल में भी सीबीआई कर चुकी है छापेमारी- इनमें हरियाणा के रेवाड़ी में 2 जगह यतीन उर्फ नीटू (CBI Raid in Rewari) और मॉडल टाउन स्थित सीए अजय ऐरन के घर पर छापेमारी कर कई घंटे पूछताछ की गई थी. इसके अलावा नारनौल में 2 जगह व करनाल में एक जगह छापेमारी हुई थी. सीबीआई की रेड के वक्त यतीन उर्फ नीटू घर से भाग गया था. सीए के घर पर 8 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने लेपटॉप व अन्य फाइलें जब्त की थी. दरअसल, जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की तरफ से मार्च 2022 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा ली (Jammu and Kashmir Sub Inspector Recruitment) गई थी.