रेवाड़ी: गांव बुड़ौली के शमशान घाट के टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड वाला वीडियो वायरल होने के बाद जब गांव में जाकर पता किया गया तो सच्चाई सामने आई.
जो वीडियो वायरल हुआ है वह गांव बुड़ौली का ही है. जहां हाल ही में शमशान घाट में टीन शेड डलवाई गई थी. उसमें सरपंच के फरमान के बाद यह टैग लगा दिया था कि किस जाति के मुर्दे का संस्कार किस खाने में किया जाएगा.
यहां मुर्दों से भी पूछी जाती है उनकी जाति ! वीडियो वायरल होने पर सच्चाई आए सामने. एक शख़्स इस गांव में अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था. उसका ध्यान इस और चला गया उसने तुरंत इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. जैसे ही यह वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने गांव के सरपंच के पास फोन किया.
ये भी पढ़ें:- जींद: स्वास्थ्य विभाग ने मारी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर रेड, मामला किया दर्ज
जब तक हम गांव पहुंचते सरपंच को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और उसने आनन-फानन में शमशान घाट में लगाए गए सभी बोर्ड हटा दिए थे लेकिन खाने आज भी मौजूद हैं. जो इस बात के गवाह हैं कि मुर्दों की भी जात होती है. जो जिस जात का मुर्दा होगा वह उसी खाने में जलाया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने भी बताया कि जाति के बोर्ड लगाए थे जो अब हटा दिए गए हैं.
सरपंच जय कुमार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी ने रात को टीनशेड पर जाति लिखे बोर्ड लगा दिए थे और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. जैसे है हमें वीडियो का पता चला हमनें तुरंत सारे बोर्ड हटवा दिए.
ये भी पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : 100 युवाओं संग मिसाल कायम कर रहीं हरियाणा की ऋतु