हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खबर का असर: रेवाड़ी जेल उपाधीक्षक की पत्नी पर केस दर्ज, बच्चे से मारपीट के लगे थे आरोप

Rewari News: बच्चे से मारपीट के मामले में रेवाड़ी के गांव फिदेड़ी में जिला जेल के उप अधीक्षक नरेश गोयल की पत्नी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में बाल संरक्षण इकाई की ओर से भी जांच की गई है.

case filed against rewari jail deputy superintendent wife
रेवाड़ी जेल उपाधीक्षक की पत्नी पर केस दर्ज

By

Published : Jan 4, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Jan 4, 2022, 12:49 PM IST

रेवाड़ी: फिदेड़ी जिला जेल रेवाड़ी के उप अधीक्षक नरेश गोयल की पत्नी पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जेल के उप अधीक्षक की पत्नी पर जेल वार्डन के बच्चे से मारपीट करने (child assaulting in Rewari) के मामले में केस दर्ज किया है.

बता दें कि इस मामले में जेल वार्डन ने मुख्यमंत्री व हरियाणा बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा को शिकायत दी थी. इसके साथ ही महिला वार्डन ने जेल उप अधीक्षक पर भी समझौते के लिए धमकी दिलाने का आरोप लगाये थे. जिसके बाद इस मामले की जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से भी जांच की गई थी. 1 दिन पूर्व ईटीवी भारत ने इस खबर को छापी थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.

रेवाड़ी जेल उपाधीक्षक की पत्नी पर केस दर्ज

थाने में दी शिकायत में महिला जेल वार्डन प्रेमलता ने बताया था कि वह वर्तमान में जिला जेल क्वार्टर में रहती हैं. 30 नवंबर को उनका 12 वर्षीय बेटा अंशुल ट्यूशन से घर आ रहा था. इसी दौरान उप अधीक्षक की पत्नी उनके बेटे को अपने साथ क्वार्टर में ले गई और बच्चे के साथ मारपीट की. प्रेमलता ने बताया कि शिकायत के बाद ही उप अधीक्षक की पत्नी की ओर से उन्हें धमकियां दी जा रही थीं.

ये पढ़ें-रेवाड़ी में जेल उपाधीक्षक की पत्नी पर बच्चे से मारपीट का आरोप, सीएम व बाल संरक्षण आयोग में दी गई शिकायत

इन धाराओं में हुआ केस दर्ज: मामला सुर्खियों में आने के बाद सोमवार को रेवाड़ी डीएसपी मोहम्मद जमाल ने दोनों पक्षों के साक्ष्यों के साथ बुलाया था. पीड़ित महिला जेल वॉर्डन के पति बिजेन्द्र सिंह की शिकायत पर अब रेवाड़ी सदर थाना पुलिस ने आरोपी महिला पर धारा 323, 342, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

वहीं जेल उपाधीक्षक नरेश गोयल की पत्नी पूनम ने भी जेल वार्डन के खिलाफ सदर थाने में शिकायत देकर मारपीट का आरोप लगाया है. शिकायत में पूनम ने कहा है 29 नवंबर को प्रेमलता का बेटा उनके बेटे ओजश को अपने घर बुला कर ले गया था. वहां पर प्रेमलता और उनके बेटे ने ओजश का गला दबाते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. पूनम ने शिकायत की प्रति पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महानिदेशक कारागार, पुलिस महानिदेशक और महिला बाल विकास मंत्रालय को भी भेजी है.

ये भी पढ़ें-रोहतक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 4, 2022, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details