हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कार चोरी: बीजेपी नेता के घर के पास चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, सामने आया सीसीटीवी फुटेज - रेवाड़ी नगर परिषद

बुधवार सुबह रेवाड़ी में कार चोरी की वारदात सामने आई. चोर पॉश इलाके से क्रेटा कार चुराकर फरार हो गए. चोरी की ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

car theft in rewari
car theft in rewari

By

Published : Feb 8, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:35 AM IST

रेवाड़ी में कार चोरी: बीजेपी नेता के घर पास चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

रेवाड़ी: बुधवार सुबह रेवाड़ी में कार चोरी का मामला सामने आया है. शहर में चोरों ने पॉश इलाके से क्रेटा कार चोरी कर ली. चोरी की वारदात सेक्टर-3 में उस जगह हुई, जहां से पुलिस चौकी महज 50 कदम दूर है. चोरी की इस वारदात का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर कार चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि अलसुबह चोर मुकेश कुमार के घर के बाहर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में पहुंचे.

चोरों ने क्रेटा कार के आगे अपनी कार अड़ाकर लगा दी. उसके बाद कार से दो युवक उतरे और क्रेटा का लॉक तोड़कर अंदर बैठ गए. कुछ मिनट बाद वो कार को लेकर भाग गए. दरअसल, मुकेश कुमार का घर सेक्टर-3 में उस जगह पर है, जहां पर भाजपा सरकार में टूरिजम चेयरमैन डॉक्टर अरविंद यादव और रेवाड़ी नगर परिषद में भाजपा चेयरपर्सन पूनम यादव का घर बिल्कुल नजदीक है. इतना ही नहीं यहां से कुछ ही दूरी पर सेक्टर-3 पुलिस चौकी भी है.

इसके बावजूद यहां से चोर कार चोरी कर ले गए. सीसीटीवी में वारदात वाली जगह पर अन्य लग्जरी गाड़ी भी खड़ी दिखाई दे रही हैं. सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ईंट-भट्‌ठा संचालक रेवाड़ी के सेक्टर-3 निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी क्रेटा कार रात में घर के बाहर खड़ी थी. सुबह 7 बजे उनके बच्चे दिल्ली जाने के लिए घर से बाहर निकले, तो कार खड़ी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- रोहतक में दो युवकों पर जानलेवा हमला, एक को लाठी डंडों से तोड़ा, दूसरे पर चाकू से किया वार

उन्होंने पहले आसपास पूछताछ की और फिर सीसीटीवी चेक किए तो उसमें चोर कार चोरी करते हुए साफ नजर आए. उन्होंने कार चोरी की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद सेक्टर-3 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. कार मालिक मुकेश कुमार के अनुसार उसने अपनी कार में GPS सिस्टम लगाया हुआ था. जीपीएस सिस्टम से पहले कार की लोकेशन रेवाड़ी में मिली. उसके बाद कार की लोकेशन दिल्ली में दिखाई दी. कार मालिक मुकेश पुलिस को साथ लेकर दिल्ली तक पहुंचे, लेकिन कार नहीं मिली.

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details