रेवाड़ी:वीरवार को रेवाड़ी में एक वर्कशॉप में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वर्कशॉप के अंदर एक ओमनी वैन में आग लग गई. वर्कशॉप के गेराज में यह वैन खड़ी थी और आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ. साथ ही राजस्थान के भिवाड़ी से पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. तब तक वह पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. धारूहेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लेकिन, अभी आग के कारणों से लगी है. पुलिस जांच कर रही है.
मिली सूचना के अनुसार धारूहेड़ा कस्बा के गांव महेश्वरी में एक कार रिपेयरिंग की वर्कशॉप बनी हुई है. जिसमें मिस्त्री वर्कशॉप में काम कर रहे थे और अचानक वैन में आग लग गई. आग लगने के बाद काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई. एक दिन पहले ही कार ठीक कराने के लिए यहां लाई गई थी. गुरुवार को आज यह कार को मैकेनिक ठीक कर रहा था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले ही यह गाड़ी आग लगने के कारण जलकर राख हो चुकी थी.