रेवाड़ी: मंगलवार को रेवाड़ी में रफ्तार का कहर देखने को मिला. खबर है कि रोहतक हाईवे पर कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही स्कूटी चालक की मौके पर मौत हो गई. आरोपी कार चालक कार समेत मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में सड़क हादसे में 12 साल के मासूम की मौत, पिता के साथ टहलने निकला था, आरोपी कार चालक फरार
मिली जानकारी के अनुसार नूरपुर गांव का रहने वाला सत्यवीर सिंह स्कूटी लेकर रेवाड़ी शहर आया हुआ था. काम निपटाने के बाद सत्यवीर सिंह की स्कूटी को रेवाड़ी रोहतक हाईवे पर एक ईको कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते सतवीर सिंह काफी दूर जाकर गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं घटना के बाद से कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सत्यवीर के शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सत्यवीर को मृत घोषित कर दिया. सदर थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया कि सतवीर के छोटे भाई अनिल कुमार ने शिकायत दी है कि उसका भाई रेवाड़ी स्कूटी पर किसी काम के चलते आया था. काम निपटाने के बाद जब वो वापस अपने घर जा रहा था. तब रास्ते में इको कार ने उसे टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में सड़क हादसा: टक्कर के बाद कार में फंसी बाइक, आरोपी ने कई किलोमीटर तक घसीटा, युवक की मौत
टक्कर लगते हुए ही सत्यवीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. ताकि आरोपी की पहचान हो सके. मामले में जांच जारी है.