हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राव इंद्रजीत को कैप्टन की चेतावनी, कहा- ज्यादा कुरेदोगे तो छुपाते फिरोगे मुंह - कैप्टन अजय यादव

लोकसभा चुनाव के तहत गुरुग्राम से कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव जनसभा कर जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. रेवाड़ी में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए कैप्टन ने राव इंद्रजीत को चेतावनी दी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 9, 2019, 10:57 AM IST

रेवाड़ीः गुरुग्राम से कांग्रेसी उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने विरोधी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह पर पलटवार किया है. कैप्टन ने कहा कि राव इंद्रजीत अपनी हार देखकर बौखला गए हैं. कैप्टन ने चेतावनी देते हुए कहा कि राव इंद्रजीत ने अगर बेबुनियादी बातें की तो उनके लिए मुंह छुपाने की नौबत आ जाएगी.

कैप्टन का राव इंद्रजीत पर जुबानी हमला

बीते दिनों बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अपने पैतृक गांव मीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह यादव पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. इंद्रजीत ने कैप्टन को जेल भेजने की बात कही थी. जिसका जवाब देते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि जो खुद शीशे के मकान में रहते हैं, उन्हें दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.

इस दौरान कैप्टन ने एक के बाद एक कई आरोप राव इंद्रजीत सिंह पर जड़े. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं. यही नहीं उन्होंने राव को चेतावनी देते हुए कहा कि राव इंद्रजीत सिंह उनके बड़े भाई हैं. लेकिन उन्हें ज्यादा कुरेदा गया तो वे मुंह छुपाते फिरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details