रेवाड़ी:भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की चप्पलों से पिटाई करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. प्रदेशभर में अधिकारी की सरेआम चप्पलों से पिटाई करने की कड़ी निंदा हो रही है.
हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव की सरेआम चप्पलों से पिटाई करने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी ने सोनाली फोगाट से किसी तरह की कोई भी अभद्रता की थी तो उनको इसकी शिकायत पुलिस में करने चाहिए थी, ना कि उन्हें कानून को अपने हाथ में लेने की जरूरत थी.
अधिकारी की चप्पल से पिटाई करने की कैप्टन अजय यादव ने की कड़ी निंदा, देखें वीडियो कैप्टन यादव ने कहा कि पुलिस और भाजपा नेता अधिकारियों की पहले भी बेवजह पिटाई कर चुके हैं जो कानूनन सही नहीं है. अगर अधिकारी ने सोनाली फोगाट से किसी तरह की कोई अभद्रता की भी थी तो उन्हें इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाहिए थी. कानून को हाथ में लेने की इजाज़त किसी को भी नहीं है.
अजय यादव ने कहा कि अब पुलिस को सोनाली फोगाट के खिलाफ अधिकारी की चपल्लों से पिटाई करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए. अब देखना होगा कि हिसार पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में कैसे और क्या कार्रवाई करती है.