हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैप्टन अजय यादव पर लगे ये आरोप तो जनसभा में ही गुस्से में मारने के लिए निकालने लगे जूता

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अजय यादव ने गांव कुंभावास में एक जनसभा के दौरान आपा खो दिया. उन्होंने एक युवक द्वारा आरोप लगाए जाने पर जूता निकाल लिया और युवक को पीटने की बात कहने लगे.

captain ajay yadav

By

Published : Aug 19, 2019, 4:54 PM IST

रेवाड़ी: कांग्रेस के कद्दावर नेता और लालू प्रसाद यादव के समधी कैप्टन अजय यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो जूता निकालकर युवक को पीटने की बात कर रहे हैं.

ये वीडियो कुंभावास गांव का है, जब एक युवक ने कैप्टन अजय यादव पर पैसे लेकर नौकरी देने के आरोप लगाए. इसके बाद कैप्टन अजय यादव भड़क गए और जूता निकालकर आरोप लगाने वाले व्यक्ति को धमकाने लगे. अजय यादव ने इस दौरान कहा कि उसने कभी किसी से पैसे लिए हो तो सबूत दे वह राजनीति छोड़ देंगे.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव जनसंपर्क अभियान के दौरान सोमवार को रेवाड़ी जिले के गांव कुंभावास में पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के बीच वह उस समय आपा खो बैठे जब गांव के ही व्यक्ति ने उन पर अपने कार्यकाल के दौरान पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप लगा दिया.

आरोप से गुस्साए कैप्टन अजय यादव जूता निकालने लगे और आरोप लगाने वाले व्यक्ति को खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का राव की शादी हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे चिंरजीव राव से हुई है. अजय यादव लोकसभा चुनाव-2019 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भी थे और उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुरी तरह हराया था.

यहां देखें वीडियो-

कैप्टन अजय यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details