हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रशासन ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किसानों को खदेड़ा- अजय यादव

गणतंत्र दिवस पर हुई घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने खुद से धरना खत्म कर दिया है. तो कुछ को पुलिस प्रशासन ने खत्म करवा दिया है. इस पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

Captain Ajay Yadav rewari
Captain Ajay Yadav rewari

By

Published : Jan 28, 2021, 10:29 PM IST

रेवाड़ी: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद किसान आंदोलन कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. गणतंत्र दिवस पर हुई घटना के बाद कुछ किसान संगठनों ने खुद से धरना खत्म कर दिया है. तो कुछ को पुलिस प्रशासन ने खत्म करवा दिया है.

इसपर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पुलिस की कारगुजारी से नाराज ग्रामीण उनके पास पहुंचे हैं. रेवाड़ी के मसानी और गंगाजल टोल पर किसानों को डरा धमका कर भगा दिया गया.

प्रशासन ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किसानों को खदेड़ा- अजय यादव

कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि जब वो किसानों से मिलने धरना स्थल पर गए थे तो उन्होंने किसानों को जबरन उठाने की शिकायत एसपी से की. अजय यादव ने आरोप लगाया कि एसपी ने उन पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज करने की धमकी दे दी. कैप्टन अजय ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है. लेकिन लाल किले पर जो हुआ वो सब पुलिस और भाजपा ने कराया है.

ये भी पढ़ें- 30 जनवरी को जींद में होगी 15 खापों की महापंचायत, किसान आंदोलन के समर्थन में लेगी बड़ा फैसला

इस घटना को अंजाम देने वाला दीप सिंधु भाजपा का कार्यकर्ता है, उसकी फोटो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने सवाल किया कि आंदोलनकारी लाल किले पर कैसे पहुंचे? पुलिस ने उन्हें क्यों नहीं रोका? उन्होंने कहा कि किसानों के साथ जो भी हो रहा है वो सब भाजपा का षड्यंत्र है और उसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी शामिल हैं. उनके समर्थकों ने ही ग्रामीणों को गुमराह कर धरना समाप्त कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details