हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में क्लर्क भर्ती पर कैप्टन अजय यादव का बड़ा बयान, कहा- 15 लाख में बिका एक पेपर - haryana hssc clerk examination

हरियाणा में 21, 22 और 23 सितंबर को क्लर्क भर्ती के लिए परीक्षा करवाई गई. अब इस एचएसएससी द्वारा करवाई गई इस परीक्षा पर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि क्लर्क भर्ती के लिए करवाए गए पेपर 15-15 लाख में बिका है.

कैप्टन अजय यादव

By

Published : Sep 23, 2019, 11:09 PM IST

रेवाड़ी:क्लर्क भर्ती पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव का बड़ा बयान सामने आया है. कैप्टन अजय यादव ने एचएसएससी क्लर्क भर्ती परीक्षा मामले में धांधली का आरोप लगाते हुए एक बार फिर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने दावे के साथ कहा कि क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और एक-एक पेपर 15-15 लाख रुपए में बिक चुका है.

उन्होंने कहा कि गंभीर आरोपों के चलते इस सरकार में एचएसएससी के जिस चेयरमैन को सस्पेंड किया गया था, उसे फिर से बहाल कर दिया गया है, जोकि सरकार की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान है.

कैप्टन अजय यादव ने क्लर्क भर्ती पर उठाए सवाल, देखें वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर कैप्टन यादव ने कहा कि वो अपने बेटे और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चिरंजीव राव को रेवाड़ी सीट से चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन कार्यकर्ताओं की मांग है कि वो खुद चुनाव लड़ें.

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि मैं 6 बार विधायक बन चुका हूं और 2 बार चुनाव हार भी चुका हूं, लेकिन अब कोई चुनाव हारना नहीं चाहता. अगर मैं अपने ही घर में चुनाव जीत नहीं सकता तो मेरा चुनाव लड़ने का कोई फायदा नहीं है. ऐसे में अगर कार्यकर्ता शपथ लेकर आश्वस्त करें तो मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 'आप' का नया फॉर्मुला, 3 'सी' को पार करने वाले आवेदक को मिलेगी टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details