रेवाड़ी: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के देहान्त पर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा शीला दीक्षित के निधन से कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे देश को क्षति पहुंची है.
'शीला दीक्षित को हमेशा उनके काम के लिए याद किया जाएगा' - captain ajay yadav
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
दिल का दौरा पड़ने से शीला दीक्षित का निधन, देश हमेशा करेगा याद- अजय यादव
'हमेशा याद की जाएंगी शीला दीक्षित'
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि शीला दीक्षित राजनीति में आने वाली महिलाओं के लिए रोल मॉडल है. शीला दीक्षित हमेशा अपने काम के लिए याद की जाएंगी. आपको बता दें कि शनिवार करीब 3 बजे शीला दीक्षित का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो 81 साल की थी और काफी वक्त से बीमार चल रही थी.