रेवाड़ी: गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव की पुत्रवधू अनुष्का यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अनुष्का यादव ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा किया है. अनुष्का यादव ने कहा कि 'एयर स्ट्राइक जैसा कुछ नहीं हुआ है. वहां पर कोई नहीं मरा है. सब ड्रामा है'.अनुष्का यादव ने यह बयान कैप्टन अजय यादव के लिए लोगों से वोट मांगने के दौरान दिया.
कै.अजय यादव की पुत्रवधू ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल - चुनाव प्रचार
रेवाड़ी में चुनावी जनसभा के दौरान कैप्टन अजय यादव की पुत्रवधू अनुष्का यादव ने बड़ा बयान दिया है. इस दौरान अनुष्का ने एयर स्ट्राइक को ड्रामा बताया है.
कैप्टन अजय यादव की पुत्रवधु अनुष्का यादव
कैप्टन अजय यादव की पुत्रवधु अनुष्का यादव
आपकों बता दें कि अनुष्का यादव कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव की पत्नी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं. इस दौरान अनुष्का यादव ने कहा कि उन्होंने अपने मायके में मम्मी-पापा के लिए कभी वोट नहीं मांगा है. यहां आने के बाद ही लोगों से वोट मांगने जाती हैं.
Last Updated : Apr 30, 2019, 12:24 PM IST