रेवाड़ी: रेवाड़ी में देर रात दिल्ली जयपुर हाईवे एनएच-48 पर जाम की सूचना मिलते ही जाम खुलवाने पहुंचे SHO को कैंटर चालक ने कुचलने का प्रयास किया. कैंटर और एक गाड़ी के बीच में फसंकर घायल हुए SHO को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी दिल्ली जयपुर हाईवे पर देर रात जाम लगा हुआ था.
बता दें कि SHO रजनीश कुमार बीते शनिवार की रात को एसपीओ पवन कुमार के साथ गश्त पर थे, दिल्ली जयपुर हाईवे का निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास वाहनों का जाम लंबा लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि तभी जोनियावास कट के पास एक कैंटर चालक गाड़ी को रॉन्ग साइड चला रहा था. कैंटर चालक को SHO ने रॉन्ग साइड चलाने के लिए रोका तो उसने उसी दिशा में कैंटर चलाने के लिए कहा और नहीं माना.