रेवाड़ी:सामाजिक संगठनों ने बेटियों के साथ बढ़ रहे अपारध के विरोध में नगर के राव तुलाराम पार्क में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कामरेड राजेंद्र सिंह द्वारा की गई. इस दौरान जनसभा में हाथरस, बलरामपुर, फरीदाबाद भदोई और महाराजगंज में बेटियों के साथ हुए अपराधों में शामिल दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई है.
कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक अदालत में केस चलाया जाए. उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा दी जाए. ताकि इस तरह का अपराध करने के बारे में दूसरे लोग सोच भी ना सके.