हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बेटियों के साथ बढ़ रहे अपराध के विरोध में कैंडल मार्च - रेवाड़ी न्यूज

रेवाड़ी में सामाजिक संगठनों ने बेटियों के साथ बढ़ रहे अपारध के विरोध में जनसभा की. इस दौरान लोगों ने रेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. साथ ही शहर में कैंडल मार्च भी निकाला गया.

Candle march in Rewari against increased crime with daughters
रेवाड़ी में बेटियों के साथ बढ़ रहे अपारध के विरोध में कैंडल मार्च

By

Published : Oct 11, 2020, 11:32 AM IST

रेवाड़ी:सामाजिक संगठनों ने बेटियों के साथ बढ़ रहे अपारध के विरोध में नगर के राव तुलाराम पार्क में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कामरेड राजेंद्र सिंह द्वारा की गई. इस दौरान जनसभा में हाथरस, बलरामपुर, फरीदाबाद भदोई और महाराजगंज में बेटियों के साथ हुए अपराधों में शामिल दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई है.

रेवाड़ी में बेटियों के साथ बढ़ रहे अपराध के विरोध में कैंडल मार्च

कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक अदालत में केस चलाया जाए. उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा दी जाए. ताकि इस तरह का अपराध करने के बारे में दूसरे लोग सोच भी ना सके.

वहीं सभा के बाद लोगों ने शहर के बाजारों में नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला. जिसमें महेश दत्त, नरेंद्र मेहरा, प्राचार्य अनिल कुमार, डॉ. सीताराम पाल मेहरा, भगत सिंह सांवरिया, आरपी सिंह दहिया, लक्ष्मीबाई, निशाना फूल सिंह अनिल कुमार, राजबाला, लक्ष्मण सिंह जांगिड़, सतपाल सिंह, अरविंद सिसोदिया, मनोज कुमार प्रमुख रूप से शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:जब जमी हुई झील पर सैनिकों ने शीतकालीन युद्ध का लिया प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details