रेवाड़ी: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को संबोधित किया. इस दौरान अपने क्षेत्रों में अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. वहीं पोषण बुकलेट का विमोचन भी किया.
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से महिला अचिवर्स को संबोधित करते हुए उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हमारी बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं. डॉ. बनवारी लाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा का विशेष महत्व है. इसके माध्यम से महिलाएं जीवन में आगे बढ़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को शिक्षा के दम पर हासिल किया जा सकता है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक महिला अगर शिक्षित होती है तो दो परिवारों का भला होता है.