रेवाड़ी:शहर के पपीता व्यापारी के व्यापार में हिस्सेदार नहीं बनाने और रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उस पर हमला किया था. डीएसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में 3 आरोपियों (Rewari police caught accused) को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने वाले ज्यादातर आरोपियों की पहचान हो गई है, शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि रविवार सुबह बदमाशों ने शहर के पपीता व्यापारी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. सभी आरोपी गुरुग्राम-रेवाड़ी के कुख्यात बदमाश चांद गुर्जर की गैंग के गुर्गे हैं. पुलिस इन आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गुड़िया सराय मोहल्ला (Gudiya Sarai Mohalla in Rewari) निवासी दीपक का बावल रोड स्थित नई सब्जी मंडी के सामने पपीते का गोदाम है. रविवार सुबह करीब 5 बजे वह अपने गोदाम पर मौजूद थे. इसी दौरान दो गाड़ियों और बाइकों पर सवार होकर आए 10-12 हमलावरों ने दीपक व उसके साथी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें दीपक बुरी तरह घायल हो गए. दीपक के हाथ, पैर में फ्रैक्चर के अलावा उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं. दीपक का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.