रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सड़क पर चोरी की मोटरसाइकिल चला रहे एक मैकेनिक को रामपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई थी. आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के खुड़ाना गांव का रहने वाला दीपक है. पुलिस मौके पर गश्त के लिए तैनात थी और कागज चेक किए तो कागज नहीं मिले और पुलिस को शक हुआ तो मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया.
बता दें कि रेवाड़ी के रामपुरा थाना पुलिस सुलखा गांव के निकट नाकाबंदी पर तैनात थी और पुलिस को सूचना मिली बावल से सुलखा गांव की तरफ एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक युवक जिसके पास दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल है, इस सूचने के आधार पर पुलिस ने उसे नाके पर ही रोक लिया. जब आरोपी से कागज मांगे गए तो वह कोई भी कागज नहीं दिखा सका. ऐसे में पुलिस को शक हुआ और उसे मौके पर दबोच लिया. इसके बाद आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बुलेट दिल्ली से चोरी की गई थी. उसने बताया कि बुलेट दिल्ली के टैगोर गार्डन के रहने वाले निखिल की है और बुलेट की चोरी 2022 में हुई थी.