रेवाड़ी: उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में भी नशा तस्करों और अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. जिससे अपराधियों में खौफ का माहौल है. रेवाड़ी में नशा कारोबारी की अंबेडकर चौक स्थित प्रोपर्टी पर मंगलवार को नगर परिषद (Rewari administration demolished illegal property) ने बुलडोजर चलाया, इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा. गौरतलब है कि नगर परिषद ने शहर के 12 बड़े बदमाश और नशा तस्करों की अवैध प्रोपर्टी को लेकर नोटिस (illegal property in Rewari) जारी किए थे.
जिनमें से अधिकांश अपराधियों की प्रॉपर्टी को गिराया जा चुका है वहीं शेष बचे अपराधियों की प्रॉपर्टी पर चुनाव के बाद एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को नगर परिषद की तरफ से शहर के 12 बड़े बदमाश और नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को लेकर नोटिस जारी किए गए थे. जिसमें कहा गया कि रिकॉर्ड के अनुसार उनके द्वारा किए गए निर्माण के नक्शे नगर परिषद से पास नहीं है. इस संबंध में 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया था. परिषद ने नोटिस में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उस निर्माण को गिराने की चेतावनी भी दी थी.
पढ़ें:गुरुग्राम में चार लुटेरे गिरफ्तार, महंगे शौक और ऐशो आराम के लिए बनाते थे ट्रक ड्राइवरों को निशाना