जैसलमेर/ रेवाड़ी. जैसलमेर जिले में तैनात बीएसएफ जवान ने मंगलवार को फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे (BSF jawan commits suicide) दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और बीएसएफ ने जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव बीएसएफ जवान के घर भेज दिया गया है.
जैसलमेर में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
जैसलमेर जिले मंगलवार को बीएसएफ जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बीएसएफ ने जवान के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके पैतृक आवास भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान के एएसआई रामविलास यादव जैसलमेर के बीएसएफ सेक्टर नार्थ में तैनात थे. उन्होंने मंगलवार दोपहर अपने हेडक्वार्टर स्थित आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. एएसआई के शव को बीएसएफ की ओर से राजकीय जवाहर चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव जवान के पैतृक आवास के लिए रवाना कर दिया गया. एएसआई रामविलास यादव (52) हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी थे. जो हाल ही में छुट्टी खत्म करके ड्यूटी पर लौटे थे. फिलहाल बीएसएफ और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने ऐसे मनाई राखी, देखें वीडियो