रेवाड़ी: रेवाड़ी के कोसली में एक महिला के साथ दुष्कर्म (Woman Raped in Rewari) का मामला साममने आया है. पुलिस को दी शिकायत में झज्जर की पीड़ित महिला ने कहा कि रिश्ते में देवर देवर लगने वाले ने 6 अगस्त को उसे किसी काम से झज्जर से कोसली बुलाया था. यहां देवर ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और गाड़ी में डालकर बंधक बना लिया. वह उसे पालमपुर गुजरात ले गया. जहां पहचान पत्र नहीं होने के कारण उसे होटल में कमरा नहीं मिल सका.
पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद वह उसे राजस्थान के जोधपुर ले गया. यहां उसे होटल पर कमरा मिलने पर उसके साथ दुष्कर्म किया. वह लगातार उसे जान से मारने की धमकियां भी दे रहा था. मौका पाकर उसने अपने पति को फोन कर आपबीती बताई. पति ने तुरंत झज्जर के साल्हावास थाने से संपर्क कर शिकायत दी. इधर आरोपी उसे जोधपुर से बांदीकुई ले गया. देवर ने उसे अपने मन की बात बताते हुए कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है.