हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चीन पर फूटा लोगों का गुस्सा, चाइनीज सामान का किया बहिष्कार - रेवाड़ी

चौथी बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने में अड़ंगा लगा दिया था. जिसके बाद प्रदेश में लोगों का चीन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया.

चाइनीज सामानों का बहिष्कार

By

Published : Mar 20, 2019, 12:27 PM IST

रेवाड़ी: मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर पाक की मदद की. जिसका खामियाजा चीन को अब भुगतना पड़ रहा है.

चाइनीज सामान का विरोध
चाइनीज प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों का गुस्सा इस कदर है कि लोगों ने होली के त्योहार में चाइनीज सामान का विरोध किया है. होली पर रंग-गुलाल बेच रहे दुकानदारों ने बताया कि इस बार लोग माल खरीदने से पहले पूछ रहे हैं कि ये चाइना का है या इंडिया का है.

चीन के माल पर लगानी चाहिए रोक
कई दुकानदारों ने तो यह भी कहा कि चीन के माल पर भारत में आने पर रोक लगा दी जानी चाहिए. ताकि उसको सबक सिखाया जा सके. जो देश आतंकियों की मदद कर रहा है उसे सबक सिखाना बहुत ज़रूरी है. अब तक आर्थिक रूप से इंडिया चीन की मदद कर रहा था लेकिन इस बार लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details