हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी का लोकोशेड बना बॉलीवुड की पहली पसंद, फिल्म स्टार अक्षय कुमार कर रहे शंकरन मूवी की शूटिंग - निर्माता निर्देशक करण जौहर

रेवाड़ी में शंकरन मूवी की शूटिंग पिछले दो दिनों से चल रही है. जिसके चलते फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार और अभिनेत्री अनन्या पांडे रेवाड़ी पहुंचे हैं. कल यानी 9 जून को शंकरन मूवी की शूटिंग का आखिरी दिन है.

Bollywood Super Star Akshaya Kumar
Bollywood Super Star Akshaya Kumar

By

Published : Jun 8, 2023, 7:54 PM IST

रेवाड़ी: बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री अनन्या पांडे शंकरन फिल्म की शूटिंग के लिए जिला रेवाड़ी पहुंचे हैं. इस मूवी की शूटिंग पिछले दो दिनों से रेवाड़ी में चल रही है. रेवाड़ी में ऐतिहासिक हेरिटेज लोकोशेड में फिल्म के ज्यादातर सीन फिल्माए गए हैं. मूवी की शूटिंग के लिए इस लोकेशन को तीन दिनों के लिए यानी 7 से 9 जून तक बुक किया गया है. जिसके चलते ये लोकेशन आमजन के लिए पूरी तरह से बंद की गई है.

आपको बता दें कि इस फिल्म के निर्माता निर्देशक करण जौहर है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही शंकरन मूवी में अक्षय कुमार लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं, मूवी में अभिनेत्री अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस हैं. रेवाड़ी शहर में रेलवे स्टेशन के बिल्कुल पास हेरिटेज लोकोशेड बना हुआ है. इसमें 1883 में बने सुलतान और सहित कई भाप के इंजन चालू हालत में खड़े हुए हैं. दशकों पहले ये भले ही रेल की पटरी से उतर गए, लेकिन इनकी रिपेयरिंग के बाद ये बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को खूब भा रहे हैं.

इसमें पुराने जमाने के भाप के इंजनों को रखा गया है. चालू हालत में इन इंजन का अब फिल्मों की शूटिंग में ही प्रयोग होता है. पहली बार सन्नी देओल की गदर मूवी में बड़े पर्दे पर भाप के इंजन दिखाई दिए थे. उसके बाद इन इंजन का प्रयोग कई फिल्मों में हुआ. रेवाड़ी में बॉलीवुड अभिनेता सल्मान खान अपनी फिल्म सुल्तान, अर्जुन कपूर व करीना कपूर फिल्म की एंड का, भाग मिल्खा भाग मूवी के लिए सोनम कपूर व फरहान अख्तर रेवाड़ी लोकोशेड पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें:Jolly LLB 3: वकील बनकर हंसाएगी अक्षय-अरशद की जोड़ी, 'सर्किट' ने किया कंफर्म

रेवाड़ी शहर से सैकड़ों की संख्या में लोग मूवी की शूटिंग देखने के लिए पहुंच रहे हैं. जहां जिला पुलिस प्रशासन द्वारा 500 मीटर की दूरी पर ही बैरिकेडिंग लगाई गई है. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर भी है. जिसके चलते 7 से 9 जून तक के लिए पहले से बुक करा दिया गया था. बता दें कि अक्षय कुमार बुधवार दोपहर बाद रेवाड़ी पहुंचे. रेवाड़ी लोकोशेड में बनाए गए सेट पर उन्होंने अनन्या पांडे के साथ कई सीन फिल्माए. उसके बाद वे गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए. गुरुवार को कुछ अन्य सीन के लिए अक्षय कुमार दोबारा रेवाड़ी पहुंचे. फिल्म की शूटिंग के चलते लोकोशेड के आसपास सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:Exclusive : 'आदिपुरुष' की 10 हजार टिकट खरीदकर गरीब बच्चों को फिल्म दिखाएंगे रणबीर कपूर, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details