हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: रक्तदान शिविर में डीसी यशेंद्र सिंह ने बच्चों को दी ट्रैफिक नियम की जानकारी

रेवाड़ी के एक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया.

blood donation camp in rewari
blood donation camp in rewari

By

Published : Dec 21, 2019, 7:02 AM IST

रेवाड़ी: सूरज स्कूल मैनेजमेंट और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से दिल्ली रोड स्थित सूरज स्कूल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने फीटा काटकर किया. इस कैंप में रक्तदान करने आए लोग और बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया.

छात्रों को बताए ट्रैफिक नियम

मीडिया से बात करते हुए डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान और ट्रैफिक नियमों की जानकारी लेकर छात्र जिम्मेदार नागरिक बनेंगे. रक्तदान करना बहुत ही अच्छा कार्य है. इससे दूसरे व्यक्ति को जीवनदान मिलता है.

रक्तदान शिविर में डीसी यशेंद्र सिंह ने बच्चों को दी ट्रैफिक नियम की जानकारी

ट्रैफिक नियमों का पालन करें लोग

साथ ही ट्रैफिक पर बोलते हुए कहा कि थर्मो प्लास्टिक मार्किंग यानी सड़क पर बनी सफेद पट्टी का वाहन चालकों को इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हादसों पर नियंत्रण किया जा सके. लोगों को अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-ना पुलिस ना पीसीआर, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर फेल हुई गुरुग्राम पुलिस


शांति के लिए हर मोर्चे पर तैयार पुलिस

दक्षिणी हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड पर बच्चों की छुट्टी वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा सर्दी नहीं है, अभी सर्दी कंट्रोल में है यदि सर्दी और अधिक बढ़ती है तो इसके लिए भी निर्णय लिया जाएगा. यहां CAA और NRC पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि हमारे जिले में अभी शांति है, फिर भी इससे निपटने के लिए हमने सभी तैयारियां की हुई हैं. जिला के सभी पुलिसकर्मियों ने मोर्चे को संभाला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details